Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeराज्य समाचारVIDEO: हरिद्वार में चाइनीज मांझे से बेजुबानों पर भी संकट

VIDEO: हरिद्वार में चाइनीज मांझे से बेजुबानों पर भी संकट

फायर स्टेशन रुड़की*

*बेजुबान पक्षी बाज के लिए एक बार फिर देवदूत बनी हरिद्वार पुलिस*

*विशालकाय पेड़ पर चाइनीज माँझे से फँसे बाज को फायर टीम ने सकुशल बचाया*

DEHRADUN: चाइनीस मांझे को लेकर हरिद्वार पुलिस की सख्ती के बावजूद भी मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बेजुबान को घायल अवस्थामे हरिद्वार दमकल विभागद्वारा बचाय गया जो की चीनी मांझे में फसकर घायल हो गया था।

प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में आवश्यक सुरक्षा एवं रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी B भी बीटीगंज थाना सिविल लाइन पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो एक बाज पक्षी 🦅चौकी परिसर में खड़े एक विशालकाय पेड़ में डेढ़ सौ से 200 फीट ऊपर टहनी में चाइनीज मांझे में पूरी तरह फस गया था एवं जीवन के लिए संघर्ष कर रहा था।

फायर सर्विस के हेड कांस्टेबल चालक विपिन सिंह तोमर द्वारा बिना देरी किए हुए उक्त मोटे एवं विशालकाय पेड़ में ऊपर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के उक्त बेजुबान बाज पक्षी को सकुशल नीचे उतारा एवं उसकी जान बच गई चाइनीज माझे में घायल बाज पक्षी को प्राथमिक चिकित्सा भी दी गई मौके पर मौजूद प्रभारी चौकी सोत B सी श्रीमती अंशु चौधरी एवं स्टाफ उपस्थित जनमानस ने फायर सर्विस के उक्त मानवता पूर्ण कार्य की जमकर प्रशंसा की ‌गई।

*रेस्क्यू टीम का विवरण*
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2 चालक विपिन सिंह तोमर
3 फायरमैन विपिन सैनी
4 फायरमैन सुनील बन्दोंलिया
5 फायरमैन शंकर कुमार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments