*नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी*
*अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्तों के कब्जे से साढे 04 लाख रू0 मूल्य की 14.85 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*
देहरादून: दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान दिनांक 18-05-2025 की रात्रि मुखबिर की सूचना पर शीतला विहार मोबाईल टावर के पास से 02 अभियुक्तों को 14.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नेहरु कॉलोनी पर मु0अ0स0: 192/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे स्वयं भी नशे के आदी हैं तथा उक्त स्मैक उन्होने एक स्थानीय नशे के आदि व्यक्ति से खरीदा था, जिसे वो महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। अभियुक्तो द्वारा बताये गये स्थानीय नशा तस्कर की तलाश की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों का पूर्व में भी जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
01- अविनाश राठौर पुत्र ललता प्रसाद निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स, थाना नेहरु कॉलोनी, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष
02- प्रशान्त भारद्वाज पुत्र ललन भारद्वाज निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स, थाना नेहरु कॉलोनी, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष ।
*बरामदगी:-*
14.85 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत लगभग साढे 04 लाख रू0