Sunday, May 25, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeराष्ट्रीय ख़बरेंउत्तराखंड में 250 पाकिस्तानी, दो भेजे, एक प्रक्रिया में

उत्तराखंड में 250 पाकिस्तानी, दो भेजे, एक प्रक्रिया में

247 Long Term Visa धारक उक्त आदेश से अवमुक्त रहेंगे

 

DEHRADUN: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात भारत सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानी वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें सामान्य पाकिस्तानी वीजा धारकों को दिनांक 27 अप्रैल, 2025 तक तथा मेडिकल वीजा धारकों को दिनांक 29 अप्रैल, 2025 तक पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करनी होगी।
उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों (यथा देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल इत्यादि) में वर्तमान में लगभग 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत हैं, जिनमें से 247 Long Term Visa पर भारत आए हुए अधिकांशतः पाक हिंदू नागरिक हैं। एवं 3 पाकिस्तानी नागरिक Short Term Visa पर प्रवासरत हैं।

यहां यह भी अवगत कराना है कि, Long Term Visa (LTV), Official तथा Diplomatic Visa को वर्तमान में निरस्त (revoke) नहीं किया गया है। 247 Long Term Visa धारक उक्त आदेश से अवमुक्त रहेंगे।

उत्तराखंड में Short Term Visa पर रह रहे 03 पाक नागरिकों में से 2 को वापस भेज दिया गया है एवं 1 को वापस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।*

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments