Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़अलर्ट मोड पर दून पुलिस, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नज़र

अलर्ट मोड पर दून पुलिस, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नज़र

*उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर अलर्ट मोड पर दून पुलिस*

*जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गो पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन/ व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही सुनिश्चित*

*बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में डॉग स्क्वाड तथा बीडीएस टीम द्वारा भी लगतार की जा रही है सघन चेकिंग*

*सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार पुलिस द्वारा रखी जा रही सतर्क दृष्टि*

DEHRADUN: कश्मीर के पहलगांव में हुयी दुखद घटना के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा वाहनो की चेकिंग के साथ साथ बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर डॉग स्क्वाड व बम डिस्पोजल टीम के साथ सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है।

पहलगांव में हुई घटना के संबंध में आमजन द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही पोस्टों के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाये व्यक्त की जा रही है, पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर भी सर्तक दृष्टि रखी जा रही है।

उक्त दुखद घटना पर आमजन द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दिया जाना स्वाभाविक है, परन्तु ऐसी पोस्टें, जिसमे लोगों द्वारा धार्मिक रूप से अथवा बदले की भावना से कटाक्ष किये गये है, ऐसी सभी पोस्टों की पुलिस द्वारा मॉनिटरिंग करते हुये उक्त सभी लोगों को ऐसी पोस्टे ना करने के सम्बन्ध में समझाया जा रहा है, साथ ही संयम बनाये रखने की अपील की जा रही है।

पुलिस द्वारा अब तक सोशल मीडिया के माध्यम से की गयी लगभग 25 आपत्तिजनक पोस्टों को हटवाते हुये उन्हे करने वाले व्यक्तियों की काउन्सलिंग की गयी है, यदि किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है तो उसे नोटिस देते हुए उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments