Sunday, May 25, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया समझौता, पुलिस ने किया मुकदमा...

बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया समझौता, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

*डेढ़ वर्षीय आवान को न्याय दिलाने के लिए खुद मुकदमा वादी बनी हरिद्वार पुलिस*

*सदोष मानव वध की गंभीर धारा में मुकदमा किय गया दर्ज*

*लापरवाह चालक की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बच्चे की मौके पर हुई थी मौत*

*चालक खुर्शीद खाली ट्रैक्टर लेकर खेत से वापस लौट रहा था*

*त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालक को भेजा जेल, ट्रेक्टर ट्रॉली की सीज*

HARIDWAR: कल सुबह करीब 9 बजे थाना बहादराबाद पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हलवाहेड़ी में बालक आवान पुत्र रिजवान उम्र 18 माह की महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर लगने की वजह से मौके पर ही मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर थाना बहादराबाद पुलिस तत्काल ग्राम हलवाहेड़ी में घटना से संबंधित घर पर पहुंची जहां मृतक बालक का शव चारपाई पर रखा था।

जानकारी करने पर मृतक के माता-पिता व अन्य परिजनों ने बताया कि ग्राम हलवा हेड़ी के ही ट्रैक्टर चालक खुर्शीद पुत्र शराफत ने महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली मय ट्रॉली को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए जानबूझ कर बालक आवान को टक्कर मार दी जिससे गंभीर चोट लगने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था बनाते हुए मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया। आरोपी चालक व ट्रैक्टर की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने चालक खुर्शीद व महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली को सांय कब्जे पुलिस लिया गया।

पुलिस द्वारा परिजनों से बार-बार घटना के संबंध में तहरीर देने हेतु कहा गया किंतु बालक के परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी और कहा कि हम इसमें कुछ कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। प्रथम दृष्टया जानकारी मिली कि इस घटना में मृतक के परिजनों ने अभियुक्त पक्ष से कुछ धनराशी लेकर आपसी समझोता कर लिया है।

घटना संवेदनशील होने के कारण व मृतक बालक को न्याय दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश पर बहादराबाद पुलिस द्वारा चालक खुर्शीद के खिलाफ स्वयं वादी बनकर थाना बहादराबाद पर संगीन धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 149/25 धारा 105,281 BNS पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रेमेंद्र डोभाल ने बताया कुछ न्यूज़ चैनलों एवं अराजक तत्वों द्वारा यह भ्रामक खबर फैलायी जा रही है कि उक्त वाहन (ट्रैक्टर) खनन सामग्री लेकर जा रहा था जबकि जांच में पता चला है कि उक्त खाली ट्रैक्टर चालक खुर्शीद अपने खेत से लेकर आ रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments