Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़ऑपरेशन स्माइल: 2024 में 2509 गुमशुदाओं को लौटाई खुशियां

ऑपरेशन स्माइल: 2024 में 2509 गुमशुदाओं को लौटाई खुशियां

उत्तराखण्ड पुलिस के “ऑपरेशन स्माइल” से लौटी 2509 परिवारों की मुस्कान

▪️ *अब तक का सबसे सफल अभियान, वर्ष 2024 में रिकार्ड 2509 गुमशुदाओं को किया बरामद*

▪️ *एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर भविष्य में अभियान को बनाया जाएगा और अधिक प्रभावी*

▪️ *ऑपरेशन स्माइल केवल खोज न होकर, मानवीय संवेदना व समर्पण का प्रतीक – डीजीपी*

DEHRADUN: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित *“ऑपरेशन स्माइल”* में विगत वर्षों की अपेक्षा वर्ष 2024 में दो चरणों में अभियान चलाकर *सबसे अधिक 2509 गुमशुदाओं* को बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया गया।

आज पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड दीपम सेठ द्वारा पुलिस मुख्यालय में *“ऑपरेशन स्माइल” की समीक्षा* की गयी। “ऑपरेशन स्माइल” के पहले चरण (माह 01 मई से 30 जून) में 1370 व दूसरे चरण (15 अक्टूबर 2024 से 15 दिसम्बर 2024) में 1139 गुमशुदाओं (कुल 2509) को बरामद किया गया। अभियान की सफलता इस तथ्य से स्पष्ट होती है कि इसमें *रिकार्ड 2509 गुमशुदा व्यक्तियों को खोजा गया – जिनमें 845 बच्चे, 709 पुरुष एवं 955 महिलाएं शामिल हैं।*

इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के प्रमुख जनपदों – देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल में 4-4 तथा अन्य जनपदों एवं रेलवे में 1-1 टीम गठित कर कुल 26 खोज टीमों* का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति की गई।

टीमों ने गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर जानकारी संकलित की, उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में जाकर खोजबी* की। साथ ही, प्रदेश एवं सीमावर्ती राज्यों में मिले लावारिस शवों से गुमशुदाओं का मिलान* भी कराया गया। *अभियान के दौरान कई मामलों में वर्षों से लापता व्यक्तियों को उनके परिवारों से पुनः मिलाया गया।

डीजीपी दीपम सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि “ऑपरेशन स्माइल केवल एक पुलिस कार्यवाही नहीं, बल्कि यह एक मानवीय प्रयास है, जो परिजन वर्षों से अपने अपनों की प्रतीक्षा कर रहे थे उन परिवारों के लिए आशा की नई किरण बना है ।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन स्माइल वर्ष 2015 से लगातार संचालित किया जा रहा है, जिसमें साल दर साल उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। पिछले 10 वर्षों में इस अभियान में 3331 बच्चे, 1627 पुरुष, 2162 महिलाएं सहित कुल 7120 गुमशुदाओं को बरामद कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है।

पुलिस महानिदेशक द्वारा परिजनों एवं बच्चों के साथ संवाद किया और बच्चों को उपहार भी भेंट किये। इस अवसर पर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को डीजीपी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments