Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के बाद हरकत में आई पुलिस, तीन गिरफ्तार

इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के बाद हरकत में आई पुलिस, तीन गिरफ्तार


जांच में ढिलाई पर पूर्व इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं पद से

विकासनगर क्षेत्र में रेस्टोरेंट में हुई आगजनी की घटना में 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों द्वारा होली के दिन रेस्ट्रोरेंट में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद के चलते अपने अन्य साथियों के साथ दिया था घटना को अजांम

DEHRADUN/*कोतवाली विकासनगर*

वादी राहुल पुत्र सुरेश कुमार निवासी मेहूवाला विकासनगर जिला देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर में प्रार्थना पत्र दिया कि उनका मेहूवाला विकासनगर में आनन्द वाटिका नाम से रेस्टोरेंट है, जहां होली के दिन दिनांक 14/03/2025 को कुछ लोगो की रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान नौक-झौंक हो गई, जिस पर रेस्टोरेंट मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी , सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर दोनों पक्षों को समझा कर रेस्टोरेंट खाली कराया गया तथा रेस्टोंरेंट पर ताला लगवाकर बन्द करा दिया गया था। करीब 20 मिनट पश्चात एक पक्ष के करीब 20-25 लोगों रेस्टोरेंट पर आये व रेस्टोरेंट में तोडफोड व आगजनी की घटना को अजांम दिया गया। सूचना प्राप्त होने पर थाना पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पंहुची, किन्तु रेस्टोरेंट फूस का होने एवं तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उक्त आगजनी की घटना से रेस्टोरेटं में रखे बर्तन, गैस सेलेण्डर तथा एक पुरानी मो0सा0 नष्ट हो गई थी।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक, विकासनगर द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में नामजद 02 अभियुक्तों (1)-सागर पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर विकासनगर तथा (2) दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह, निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा, हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला के अतिरिक्त (3) अंकुश पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून, (4) आयुष उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून तथा (5) राहुल उर्फ हन्नी निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून का नाम प्रकाश में आया जिनमें देर रात्री घटना में शामिल 03 अभियुक्तों (1)- सागर पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर विकासनगर उम्र 25 वर्ष, (2)- दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला उम्र 22 वर्ष (3)- अंकुश कटारिया पुत्र श्री ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को स्थान ढालीपुर, आर0टी0ओ0 कार्यालय के समीप आसन बैराज की ओर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से प्रारम्भिक पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए पश्चिमी वाला में स्थिति आनन्द वाटिका रेस्टोरेंट में गये थे, जहां पूर्व से ही कुछ लोग होली मना रहे थे, रेस्ट्ररेंट में अभियुक्तों द्वारा जबरदस्ती होली मनाने का प्रयास करने पर उक्त व्यक्तियों तथा रेस्ट्रोरेंट वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, पुलिस को आते देख सभी अभियुक्त वंहा से भाग गये थे। रेस्ट्रोरेंट मालिक द्वारा पुलिस को बुलाने व अभियुक्तों को होली न मनाने देने पर उनके द्वारा रेस्ट्रोरेंट मालिक को सबक सिखाने की योजना बनायी और कुछ समय पश्चात अभियुक्त अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचे तथा वहां तोड-फोड करते हुए रेस्ट्रोंरेंट में आग लगा दी।

बता दे कि इस मामले  में जांच में ढिलाई एवं उचित कारवाई न करने पर पूर्व SHO को SSP ने कार्यालय अटैच कर SOG से निरीक्षक विनोद गुसाईं को नया कोतवाल बना कर भेजा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments