Sunday, May 25, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़जूस के नाम पर रंगीन पानी, पुलिस का दुकान पर छापा

जूस के नाम पर रंगीन पानी, पुलिस का दुकान पर छापा

*कोतवाली ऋषिकेश*देहरादून

आज सोशल मीडिया पर कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कोयल घाटी में एक जूस की दुकान पर दुकानदार द्वारा पानी में रंग मिलाकर लोगो को पिलाने से सम्बन्धित वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

इस पर तत्काल एक टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु उक्त दुकान पर भेजा गया, मौके पर पहुँची पुलिस टीम को उक्त दुकान पर 02 व्यक्ति मौजूद मिले, जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम हसीब पुत्र ननकू नि0 आइनी थाना केशरगंज जिला बहराईच यू0पी0 हाल पता हेल्स जूस कॉनर कोयलघाटी ऋषिकेश, देहरादून, उम्र – 21 वर्ष व फरमान पुत्र सिराज नि0 परतपुर घासीपुर जिला बइराइच यू0पी0 हेल्स जूस कॉनर कोयलघाटी ऋषिकेश देहरादून उम्र – 19 वर्ष बताया।

मौके पर दुकान में अनियमितताये व गंदगी पाई गई, पुलिस द्वारा दुकान से संधिक्त खाद्य सामग्री को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जहाँ उनसे आवश्यक पूछताछ कर दोनो का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही मौके से बरामद खाद्य सामग्री की जांच हेतु खाद्य विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments