Sunday, May 25, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़पिता से विवाद की सजा मिली ग्यारह साल के मासूम को

पिता से विवाद की सजा मिली ग्यारह साल के मासूम को

सेलाकुई क्षेत्र में हुई बालक की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा

हत्या में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संधिक्त सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर अभियुक्तों तक पहुँची पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्तो में से एक अभियुक्त बच्चे के पिता का था परिचित

पूर्व में बच्चे के पिता से हुए विवाद के चलते उसे डराने की नीयत से अभियुक्त बच्चे को बहला फुसलाकर ले गए थे अपने साथ

सुद्धोवाला के जंगल बच्चे द्वारा शोर मचाने तथा पकड़े जाने के डर से अभियुक्तो द्वारा शराब के नशे में उसी दिन दिया था घटना को अंजाम

DEHRADUN: थाना सेलाकुई पर इरफान पुत्र निसार, निवासी धामपुर, बिजनौर हाल निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पुत्र अरमान, उम्र 11 वर्ष घर से बिना बताए कही चले गया है, जिसको काफी ढूंढने का प्रयास किया, परन्तु वह नही मिला।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत गुमशुदा नाबालिक बच्चे की तलाश हेतु थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वादी के घर व आस-पास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया, साथ ही आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ तथा सर्विलांस के माध्यम सेे भी गुमशुदा बालक के सम्बंध में जानकारी की गई।

संधिक्त सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को एक बच्चा एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ जाता हुआ दिखाई दिया, उक्त फुटेज को गुमशुदा बालक के पिता को दिखाने पर उनके द्वारा उक्त बच्चे की पहचान अपने पुत्र के रूप में की गई, साथ ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का हुलिया उनकी पहचान के अरबाज नाम के व्यक्ति से मिलता-जुलता बताया, जो सेलाकुई क्षेत्र में ही मजदूरी का काम करता है।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति अरबाज की धरपकड हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को धूलकोट तिराहे के पास से हिरासत में लिया गया। अभियुक्त से गुमशुदा बालक के सम्बंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त बालक की अपने एक अन्य साथी सोहेल के साथ मिलकर दिनाँक 11/01/2025 को ही सुद्वोवाला के जंगल में हत्या करना तथा शव को जंगल में ही छुपा देना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर गुमशुदा बालक के शव को सुद्वोवाला के जंगल से बरामद किया गया तथा अभियोग में हत्या की धारा की बढौत्तरी करते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में अभियुक्त के साथ शामिल उसके साथी सोहेल को देहरादून रोड गुरुद्वारा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ विवरणः-*

पूछताछ में अभियुक्त अरबाज द्वारा बताया गया कि वह सेलाकुई क्षेत्र में ही मजदूरी का कार्य करता है तथा मृतक बच्चे के पिता और वह आस-पडोस के गांव के रहने वाले है, जिस कारण उनकी अच्छी जान-पहचान थी। पूर्व में अभियुक्त का किसी बात को लेकर मृतक बच्चे के पिता से विवाद हो गया था, जिस पर बच्चे के पिता को डराने के उद्देश्य से दिनांक 11-01-2025 को अभियुक्त अपने एक अन्य साथी सोहेल के साथ उक्त बालक को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस दौरान दोनों अभियुक्तो ने शराब पी तथा बच्चे को सुद्वोवाला के जंगल में ले जाने के बाद बच्चे द्वारा शोर मचाने तथा पहचाने के डर से दोनो अभियुक्तों द्वारा नशे में बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को जंगल में छोडकर वापस अपने घर आ गये। घटना के बाद पकड़े जाने के डर से अभियुक्त बच्चे के परिजनो के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में उनके साथ इधर-उधर घूमने लगे, जिससे कोई उन पर शक न कर सकें।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1-अरबाज खान पुत्र महबूब, निवासी ग्राम ठाठ, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई
2-सोहेल उर्फ अरबाज पुत्र हसन, निवासी ग्राम सेटल, थाना हबीबगंज, जनपद बरेली, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments