Sunday, May 25, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़छात्रों को भा रहा नशे का सुरूर, बन रहे नशा तस्करों का...

छात्रों को भा रहा नशे का सुरूर, बन रहे नशा तस्करों का सॉफ्ट टारगेट

*01 kg 780 ग्राम अवैध चरस तथा 10 पेटी अवैध शराब के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार अभियुक्त पहाड़ी जनपदों से अवैध चरस खरीदकर लाया था देहरादून*

*प्रेम नगर क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र थे अभियुक्त के टारगेट*

DEHRADUN: नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज प्रेमनगर पुलिस को एएनटीएफ के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत टी स्टेट रोड़ पर बुलबुल चौक के पास एक व्यक्ति चरस लेकर बेचने जा रहा है । पुलिस टीम द्वारा तत्काल सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर पकड़े गए सत्यकांत गौरव पुत्र स्वर्गीय श्री वीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम कीटगंज प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल पता स्मिथ नगर थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष द्वारा मोरी सांकरी उत्तरकाशी के एक चरस तस्कर से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात स्वीकार की गई।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा कुछ नशा तस्करों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में धारा 8/20/29 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*बरामदगी*
*1- 01 kg 780 gm मादक पदार्थ चरस कीमती करीब 3,50,000 रुपए*

वही एक अन्य मामले में ऋषिकेश पुलिस द्वारा गोविन्दनगर झुग्गी झोपड़ी बन्द गोदाम ऋषिकेश से दिनेश उर्फ गोलू पुत्र रमेश कुमार निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपड़ी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष को 10 पेटी अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments