Sunday, May 25, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़नए साल की बैठक में समूल अपराध का उन्मूलन संकल्प

नए साल की बैठक में समूल अपराध का उन्मूलन संकल्प

नये साल की पहली बैठक में सख्त रूख में दिखे एसएसपी देहरादून

लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के कसे पेंच

अभियानों के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को दिये स्पष्ट निर्देश

पुलिस अधीक्षक नगर/विकासनगर/ऋषिकेश को नियमित रूप से थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा हेतु किया निर्देशित

सभी थाना प्रभारियो को दिये स्पष्ट निर्देश “लापरवाही किसी भी दशा में नहीं होगी बर्दाश्त, होगी जवाबदेही तय”

DEHRADUN: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी, गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा वर्तमान में पुलिस मुख्यालय तथा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों के तहत थानों द्वारा की गयी कार्यवाही की थानावार समीक्षा की गई तथा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों क निर्देश दिये गये जिसमें मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी में प्रभावी रोकथाम लगाने तथा अवैध रूप से नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों की कुण्डलियां तैयार कर उनके विरूद्ध की गयी कार्यवाही की थानावार समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियो से ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज अभियोगों तथा उनकी अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण हेतु की गयी कार्यवाही की जानकारी लेते हुए अपेक्षानुरूप कार्यवाही न करने वाले थाना प्रभारियों को कडी हिदायत दी गई।

सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानों द्वारा की गयी कार्यवाही की थानावार समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

थानों पर लम्बित पडे माल मुकदमाती की समीक्षा के दौरान अधिक समय से लम्बित मालों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी लेते हुए उनके निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गयी।

नये कानूनों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों से चर्चा करते हुए उक्त कानूनों के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। साथ ही उक्त कानूनों में निहित प्रावधानों के तहत सभी आवश्यक कार्यवाहियों को नियमबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि उक्त कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही/कोताही न बरती जाये। लापरवाही/कोताही बरतने वाले प्रभारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

ईनामी/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों से मफरूर अपराधियों की जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही 30 साल से अधिक अवधि से फरार चल रहे अपराधियों के नाम मफरूर लिस्ट से हटाने के लिये रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments