Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़रिश्वतखोर दरोगा ने दून पुलिस को किया शर्मसार: गैंगस्टर लगाने की धमकी...

रिश्वतखोर दरोगा ने दून पुलिस को किया शर्मसार: गैंगस्टर लगाने की धमकी देकर पांच लाख की मांग

एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी  देवेन्द्र खुगशाल गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और बड़ी कार्रवाई

धामी सरकार का 1064 विजिलेंस टोल फ्री नंबर बना प्रदेशवासियों के लिए वरदान

देहरादून: एक तरफ जहां पुलिस के तमाम वाला अधिकारी ठाणे चौकिया में तैनात प्रभारी पर अनुशासन कसने की कोशिश कर रहे हैं वही कई ऐसे मामले हैं जिनमें थाना और चौकी प्रभारी अपनी वर्दी का गलत प्रयोग करके गलत तरीके से पैसा कमा रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला जनपद देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी चौकी प्रभारी का है जिसमें रिश्वतखोर दरोगा भूमि विवाद में गैंगस्टर लगाने की धमकी देते हुए पांच रुपए की मांग की थी, जिसे एक की रिश्वत लेते हुए देहरादून की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आज देहरादून स्थित पटेलनगर थाना क्षेत्र के आईएसबीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि एक भूमि विवाद की जांच चौकी प्रभारी के पास लंबित है, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर एक्ट लगाने की धमकी देकर पाँच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। सतर्कता अधिष्ठान ने गुप्त जांच के बाद तत्परता से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के संकल्प पर दृढ़ है। जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता का शोषण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments