Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़सुसाइड प्वाइंट से खाई में कूदा छात्र, पेड़ में अटका

सुसाइड प्वाइंट से खाई में कूदा छात्र, पेड़ में अटका

प्रेमनगर पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा चलाये गये रेस्क्यू अभियान तथा त्वरित कार्यवाही से बची छात्र की जान*

*आत्महत्या के लिए एक छात्र के बिधोली स्थित सुसाइड पॉइंट से खाई में कूदने की पुलिस को मिली थी सूचना*

DEHRADUN: थाना प्रेमनगर को मंगलवार रात एक कॉलेज के छात्र द्वारा बिधौली प्रेमनगर स्थित ‘सुसाइड पॉइंट’ से लगभग 600 मीटर गहरी खाई में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किये जाने की सूचना प्राप्त हुई।

घटना की सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा और स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया गया। मौके पर गहरी खाई, घने जंगल, वर्षा और अंधकार के कारण रेस्क्यू कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। छात्र के पास मोबाइल फोन सक्रिय होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से संभावित स्थान का पता लगाया गया।

सर्च अभियान के दौरान उक्त छात्र के खाई के मध्य एक पेड़ की डालियों के बीच फंसा हुआ पाया गया, जहाँ से उसका नीचे गिरना निश्चित रूप से जानलेवा हो सकता था। प्रेमनगर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए (SDRF) की सहायता ली गई। समन्वित प्रयासों एवं उच्च जोखिम वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से थाना प्रेमनगर तथा SDRF की संयुक्त टीम द्वारा उक्त छात्र को खाई से सुरक्षित निकालकर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments