Sunday, May 25, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeराज्य समाचारपंचतत्व में विलीन हुईं मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान की पत्नी उमा

पंचतत्व में विलीन हुईं मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान की पत्नी उमा

देहरादून 5 मई। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के आवास उनकी पत्नी स्वर्गीय उमा को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक समेत सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे।

इस दौरान बलबीर रोड स्थित आवास पर मुख्यमंत्री ने  परिवारजनों से मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया। वहीं मनवीर की धर्मपत्नी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पूर्व सीएम निशंक भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने पीड़ित परिजनों से हिम्मत रखने और मृतक की आत्मा की शांति के लिए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का आग्रह किया।

पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक, राजपुर विधायक खजान दास, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, देहरादून महापौर सौरभ थपलियाल, सरकार में दायित्वधारी ज्योति गैरोला ओम प्रकाश जमदग्नि, श्रीमती विनोद उनियाल, डाक्टर देवेंद्र भसीन, सुभाष बड़थ्वाल, प्रदेश कार्यालय सचिव कस्तूभानंद जोशी, प्रदेश मंत्री श्रीमती मीरा रतूड़ी, कोटद्वार महापौर शैलेंद्र रावत, पूर्व दायित्वधारी अज्येंद्र अजेय समेत बड़ी संख्या में पत्रकार एवं पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments