Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़दरोगा छिपा रहा था घटना, कांस्टेबल बना "जिद्दी", एसएसपी ने किया सस्पेंड

दरोगा छिपा रहा था घटना, कांस्टेबल बना “जिद्दी”, एसएसपी ने किया सस्पेंड

*ड्यूटी में लापरवाही/ अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, नैनीताल एसएसपी का बड़ा कदम*

*चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित*

NAINITAL:  पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आज 02 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कठोर कार्यवाही अमल में लाई गई है। यह कार्यवाही विभागीय सख्ती और जवाबदेही को स्थापित करने की दिशा में की गई है।

पहला कारण, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी राजपुरा) ने 27/28-04-2025 को रात्रि अधिकारी ड्यूटी के दौरान एक आत्महत्या की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी, घटनास्थल से साक्ष्य नहीं जुटाए तथा थाने की अन्य टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने जैसी गंभीर लापरवाही दिखाई।

वही कांस्टेबल 113 स0पु0 सुनील कुमार (पुलिस लाइन) 26-04-2025 को पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने, तथा पूर्व में भी कई बार सीओ लाइन एवम आर0आई0 द्वारा समझाए जाने व चेतावनी दिए जाने के बावजूद
पर भी अनुशासनहीनता एवं गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने पर निलंबित किया गया है।साथ ही मामले में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन की भी विभागीय जांच खोली गई है।

इस कारवाई के संदर्भ में कप्तान श्री मीणा ने बताया कि”जनपद नैनीताल पुलिस में अनुशासन और कर्तव्यपालन सर्वोपरि है। ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा उत्तरदायित्वहीन व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की गरिमा, आम जनता का विश्वास और पुलिस की साख बनाए रखने हेतु सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पुलिसकर्मी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें अन्यथा कारवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments