Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeराज्य समाचारचारधाम यात्रा-2025; सुरक्षा को लेकर चारों धामों का सघन निरीक्षण

चारधाम यात्रा-2025; सुरक्षा को लेकर चारों धामों का सघन निरीक्षण

 

पुलिस की व्यापक तैयारी, चारधाम यात्रा के सुरक्षित, सफल एवं व्यवस्थित संचालन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रा मार्गों, सुरक्षा एवं सुविधाओं का किया सघन निरीक्षण

चारों धामों में पुलिस महानिरीक्षकों का स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश

DEHRADUN: चारधाम यात्रा-2025 के सफल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यात्रा मार्गों व धामों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के ठहराव, भोजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया जाने हेतु निम्न वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग धामों की व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु नामित किया गया है:

▪️ *श्री यमुनोत्री धाम* – पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, श्री अनन्त शंकर ताकवाले
▪️ *श्री गंगोत्री धाम* – पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात, श्री एन.एस. नपलच्याल
▪️ *श्री केदारनाथ धाम* – पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री नीलेश आनन्द भरणे
▪️ *श्री बद्रीनाथ धाम* – पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, श्री योगेन्द्र रावत

इसी क्रम में, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक-  योगेन्द्र रावत* द्वारा *श्री बद्रीनाथ धाम मार्ग का स्थलीय निरीक्षण* किया गया। उन्होंने ज्योतिर्मठ से लेकर बद्रीनाथ धाम तक यात्रा मार्ग, मुख्य पड़ावों, पुलिस चौकियों, और दुर्घटना संभावित स्थलों का गहन अवलोकन किया।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने तथा विशेषकर बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात एन.एस. नपलच्याल यात्रा व्यवस्था एवं पुलिस व्यवस्थाओं को परखने हेतु श्री गंगोत्री धाम पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने *देहरादून से लेकर नगुण, उत्तरकाशी तथा हीना बायोमैट्रिक केन्द्र तक के गंगोत्री यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संपूर्ण यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके अतिरिक्त, चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त फोर्स को समय से ब्रीफ कर रवाना करने, ड्यूटी के दौरान सभ्य व्यवहार एवं यात्रियों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग स्थित *श्री केदारनाथ धाम का भ्रमण* कर आगामी यात्रा काल के दौरान की जाने वाली पुलिस तैयारियों का जायजा लिया गया। श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने यात्रा अवधि में नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भौतिक समीक्षा की।

इसके अतिरिक्त, मंदिर परिसर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, लाइन प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण* को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

वहीं पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण अनन्त शंकर ताकवाले द्वारा श्री यमुनोत्री धाम का भ्रमण कर यात्रा मार्गों, सुरक्षा प्रबंधों एवं यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यात्रा मार्ग पर लगे घोड़ा-खच्चर/डण्डी-कण्डी संचालकों को केवल निर्धारित पड़ावों से रोटेशन के आधार पर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भीड़भाड़ की स्थिति में घोड़ों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पैदल मार्गों पर पुलिस व SDRF की तैनाती के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान दोबाटा में स्थित बायोमैट्रिक पंजीकरण केन्द्र का भी दौरा किया गया, जहाँ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की चेकिंग प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए वाहनों को क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से पार्क कराने के निर्देश जारी किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments