Thursday, May 29, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़थाने के पास तारों में भीषण आग, धुएं के गुबार से सहमे...

थाने के पास तारों में भीषण आग, धुएं के गुबार से सहमे लोग

Dehradun:  Dehradun: रायपुर थाने के पास जंगल में आज तारों के एक बड़े बंडल में भीषण आग लग गई। रबर और प्लास्टिक की तार से निकल रहे धुएं के गुबार ने पूरे आसमान को कल कर दिया जिसे देखकर आसपास के लोग भी सहम गए।
पहले दमकल के एक वाहन को बुलाया गया लेकिन आंख की भीषणता इस प्रकार से विकराल होने लगी की एक वाहन कम पड़ने लगा और फिर एक और वहां को आग बुझाने के लिए भेजा गया।
इस दौरान रायपुर रोड पर भारी जाम भी लग गया।
दमकल के दोनों वाहनों द्वारा कुछ ही देर में भीषण अग्निकांड पर काबू पा लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments