Monday, May 26, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeक्राइम न्यूज़एक दिन पूर्व सील गोदाम से निकाले सिलेंडर, बड़ी कार्रवाई

एक दिन पूर्व सील गोदाम से निकाले सिलेंडर, बड़ी कार्रवाई

सील गैस गोदाम से ट्रक लगाकर गेट की सील बिना तोड़े और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलेण्डर निकाले जाने पर प्राथमिकी दर्ज।

डीएम ने वाइरल विडिओ एवं उक्त प्रकरण पर एसडीएम एवं डीएसओ को दिए थे कार्यवाही निर्देश।

सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

उपजिलाधिकारी सदर ने उक्त मामले को सक्रियता से लेते हुए डीएसओ को रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।

सील गैस गोदाम से सिलेंडर निकलने की वायरल वीडियो पर डीएसओ ने कराया मुकदमा दर्ज।

DEHRADUN: जिलाधिकारी देहरादून को प्राप्त शिकायत के आधार पर रांझावाला स्थित मै० नन्दा गैस सर्विस के गैस गोदाम को 03-01-2025 को डीएम के निर्देश पर सील किया गया था।

सील किये गये गोदाम के बाहर कल 03.01.2025 की सांय को ट्रक लगाकर गेट की सील बिना तोड़े और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलेण्डर निकाले जाने की जानकारी हुयी, जिसके दो वीडियो जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी (सदर)/ जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से प्राप्त हुए है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी प्राथमिकी दर्ज की गई ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments